VIDEO: नीतीश कुमार दिल्ली BJP वालों को मैसेज देने गए थे....I.N.D.I.A तो दरवाजा और खिड़की NDA – Prashant Kishor
Tuesday, Sep 12, 2023-11:41 AM (IST)
पटना: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली नीतीश कुमार BJP वालों को मैसेज देने गए थे कि ध्यान नहीं दीजिएगा तो हम उधर भी जा सकते हैं। पिछले 8 बरस में नहीं गए यहां तक कि जब भाजपा के साथ थे तब नहीं जाते थे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का अपना राजनीति करने का तरीका है। एक दरवाजे को खोलते हैं और पीछे से खिड़की और रोशनदान दोनों को खोलकर रखते हैं। किसकी कब जरूरत पड़ जाए, इसके अनुसार अपना रास्ता खोले हुए हैं।