महागठबंधन की बैठक में CM नीतीश ने सुनील सिंह की लगाई क्लास, कहा- 'आप लालू के करीबी हैं, ऐसा मत करिए...'
Monday, Jul 10, 2023-06:36 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): आज बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शोक प्रस्ताव के बाद समाप्त हो गया। सत्र खत्म होने के बाद सेंट्रल हॉल में महागठबंधन की बैठक हुई। बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने सभी को एकजुट रहने का निर्देश दिया। वहीं इसके साथ ही नीतीश कुमार ने राजद एमएलसी सुनील सिंह को शांत रहने का निर्देश दिया।
सीएम ने सुनील सिंह को शांत रहने का दिया निर्देश
दरअसल, सुनील सिंह पर कई केस चल रहे है, उस बात की चेतावनी दी गई। सीएम नीतीश ने कहा की कौन-कौन बीजेपी के साथ है? कौन-कौन बीजेपी से लड़ना चाहता है यह सब हमको मालूम है। जो गलती कर रहे है और षड्यंत्र कर रहे, वह सब मुझे मालूम हैं। नीतीश ने महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में सुनील सिंह के साथ सभी को चेताया और कहा कि जिन्होंने आप को वोट दिया, उनको क्या जवाब देंगे? आप जीत कर किस चेहरे पर आए हैं, यह आप को याद रखना होगा। जो लोग दबाव डाल कर आप को बुला रहे हैं, सोच लीजिए जेल भी भिजवा सकते हैं।
14 तारीख के बाद नीतीश कुमार ने फिर बुलाई बैठक
सुनील सिंह, अजीत शर्मा, महेश्वर हजारी सहित कई विधायक और एमएलसी नीतीश के रडार पर थे। सुनील सिंह से नीतीश ने कहा कि आपका सभी बयान देख रहा हूं। बीजेपी और बाकी लोग से कौन मिल रहा हैं? क्या तैयारी हो रही है, सब मालूम है? लालू परिवार के आप करीबी हैं. यह सब मत करिए। हमने आपको फोन तक लगाया था। सुनील सिंह ने कहा कि मुझे कोई फोन नहीं आया था। अगर मैं गलत हूं, तो जो आप कहे। बता दें कि महागठबंधन की इस बैठक में 14 तारीख के बाद नीतीश कुमार ने फिर बैठक बुलाई हैं। शिक्षक बहाली मामले पर विधायकों की शिकायत पर नीतीश ने भरोसा दिया।