खून बना पानी... शराब पीने से किया मना तो कलयुगी बेटे ने पीट-पीटकर पिता को उतारा मौत के घाट
Thursday, Aug 11, 2022-05:51 PM (IST)

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया जिले से बाप-बेटे के रिश्ते को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर शराब पीने से मना करने पर कलयुगी बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं आरोपी मौके पर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, घटना पूर्णिया जिले के रुपौली प्रखंड के अकबरपुर ओपी क्षेत्र के बहदुरा गांव की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात युवक अपने पिता के साथ मारपीट कर रहा था। इसके बाद जब चीख पुकार पर ग्रामीण दौड़े तो युवक ग्रामीणों को गोली से मार देने की धमकी देने लगा। वहीं ग्रामीण रात होने के डर से युवक के नजदीक नहीं जा सकें। इसी बीच आरोपी बेटा अंधेरे का फायदा उठाकर अपने पिता की हत्या कर वहां से फरार हो गया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।