'सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई'...फिनलैंड की जूलिया ने कटिहार के युवक से रचाई शादी

Saturday, Feb 11, 2023-04:21 PM (IST)

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में फिनलैंड की रहने वाली जूलिया ने सात समंदर पार से आकर अपने प्रेमी से हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई। इसके बाद रिसेप्शन भी किया गया। वहीं, इस शादी को लेकर सभी खुश दिखे।
PunjabKesari
घरवालों की रजामंदी के साथ प्रेमी जोड़े ने की शादी
मामला जिले के ललियाही मोहल्ले का है। जानकारी के मुताबिक प्रणव कुमार आनंद कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है। फिनलैंड की रहने वाली जूलिया और प्रणव कुमार को फेसबुक पर प्यार हुआ था। दोनों के बीच लंबी बातचीत होने लगी। दोनों की दोस्ती धीरे -धीरे प्यार में बदली गई। दोनों का प्यार इतना गहरा हो गया कि जूलिया अपने परिजन और दोस्तों के साथ सात समुंदर पार फिनलैंड से शादी रचाने भारत आ गई। दोनों ने घरवालों की रजामंदी के साथ पूर्णिया के एक मंदिर में हिंदू रीति -रिवाज के साथ शादी की। इसके बाद बीते गुरुवार को दूल्हा प्रणव के घर रिसेप्शन पार्टी हुई।
PunjabKesari
दूल्हा-दुल्हन दोनों के परिजन शादी में दिखे खुश
दूल्हा-दुल्हन दोनों के परिजन शादी में काफी खुश नजर आ रहे थे। शादी पर बज रहे गाने पर जूलिया के दोस्तों ने ठुमके लगाए। प्रणव के परिवार वालों ने भी उनका साथ दिया। वहीं, शादी के बाद दुल्हन जूलिया प्रणव को अपने साथ सात समुंदर पार फिनलैंड लेकर चली गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static