बिहार में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, औरंगाबाद से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

7/14/2022 12:33:25 PM

औरंगाबादः बिहार के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में बुधवार को नक्सलियों के खिलाफ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, कोबरा बटालियन, स्पेशल टास्क फोर्स एवं जिला पुलिस की ओर से छकरबंधा के जंगलों में चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में लडुईया पहाड़ से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है।

PunjabKesari

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत लडुईया पहाड़ से 30 पीस प्रेशर आईईडी, तीन पीस सिलिंडर आईईडी, 345 केन बम, करीब 300 मीटर कोरडेकस तार, एम सील और एयर गन बरामद किया गया है। सूत्रों ने बताया कि छापामारी अभियान लगातार जारी है।

PunjabKesari

बता दें कि नक्सलियों को घेरने के लिए जवान जंगल में लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं। अभियान से नक्सलियों में हड़कंप मचा हुआ है। नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देकर जनमानस में दहशत फैलाने के फिराक में लगे हैं लेकिन पुलिस लगातार अभियान चलाकर नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दे रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static