नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, औरंगाबाद से भारी मात्रा में विस्फोटक एवं हथियार बरामद

9/2/2022 2:51:21 PM

औरंगाबादः बिहार के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मदनपुर थाना क्षेत्र के लडुआ जंगल के पास नक्सलियों के सक्रिय होने और सुरक्षाबलों पर हमला करने की योजना बनाने के संबंध में सूचना मिली थी।

वहीं सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान ) मुकेश कुमार और कोबरा बटालियन 205 के उप समादेष्टा संजय बेलवाल के नेतृत्व में जिला पुलिस तथा कोबरा बटालियन की ओर से की गई संयुक्त कार्रवाई में 31 आईआईडी डेटोनेटर, एक अवैध राइफल, दो मैगजीन, भारी मात्रा में कारतूस और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि इस सिलसिले में मदनपुर थाना में 11 नामजद नक्सलियों और 30 से 40 अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static