पत्रकार हत्याकांड के बाद गरमाई सियासत, BJP ने नीतीश सरकार पर बोला हमला तो JDU ने दी सफाई

Friday, Aug 18, 2023-02:21 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): इन दिनों बिहार में अपराधियों के हौसलें सातवें आसमान पर हैं। पूरे बिहार में हत्या और आपराधिक मामलों में लगातार इजाफा हुआ है। बीते दिनों मुजफ्फरपुर में व्यवसाई आशुतोष शाही की हत्या हो गई थी। वहीं 15 अगस्त के दिन समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी प्रभारी नंदकिशोर यादव को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी तो आज सुबह सुबह अपराधियों ने अररिया जिले में एक दैनिक अखबार के पत्रकार की गोलीमार कर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। 

मुख्यमंत्री थक-हारे, निराश और हताश: भाजपा
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री थक-हारे, निराश और हताश हैं। आज अपराध का आंकड़ा घटेगा नहीं। हजारों लोगों को गोलियों का शिकार होना पड़ रहा है। पुलिस, पत्रकार, आम लोगों को गोली मारी जा रही है। वहीं लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान ने भी नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ये लोग पुलिस को सुरक्षित नहीं रख पा रहे, पत्रकारों को सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं तो आम बिहारी को कैसे सुरक्षित कैसे रख पाएंगे। वहीं, पत्रकार हत्या मामले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि यह दुःखद है। हमें जैसे जानकारी मिली हमने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द मामले की जांच करें। 

जल्द अपराधियों को पकड़ लेगी पुलिसः जदयू
इस मामले पर सफाई देते हुए जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि कुछ दिन पहले मृतक पत्रकार के भाई की भी हत्या हो गई थी। पत्रकार ने किसी भी प्रकार का थ्रेट की सूचना पुलिस को नहीं दी थी। पत्रकार की हत्या दुःखद है। जल्द से जल्द पुलिस अनुसंधान कर अपराधियों को पकड़ लेगी। वहीं, राजद ने भी इस घटना पर दुःख व्यक्त किया है। राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि अपराध करने वाले कितने भी रसूकदार क्यों न हो सरकार उनको बख्शने वाली नहीं है। लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। 

आपको बता दें कि विपक्षी नेताओं का अक्सर आरोप रहता है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद क्राइम ग्राफ में इजाफा हुआ है। वहीं इन दिनों कई ऐसे हाई प्रोफाइल मर्डर के मामले सामने आए जिसने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static