सारण में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर घोघोड़ी नदी में गिरा ट्रक...चालक और सहचालक की हालत गंभीर
Thursday, Sep 11, 2025-01:19 PM (IST)

Chhapra Road Accident: बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में एक ट्रक के नदी में गिर जाने से चालक और सह चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि बुधवार की रात राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 227(ए) पर चैनपुर चरिहारा गांव के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर घोघोड़ी नदी में गिर गया। इस घटना में सिवान जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के वीरती गांव निवासी ट्रक चालक मंजीत यादव तथा सहचालक घायल हो गया।
सूत्रों ने बताया कि डायल 112 की टीम ने दोनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।