Bihar Politics: 'हिंदुओं को अपने धर्म के लिए खुद ही खड़ा होना होगा', सनातन धर्म पर बोले गिरिराज सिंह

Thursday, Sep 14, 2023-12:16 PM (IST)

पटना( संजीव कुमार): केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने दिल्ली में 'इंडिया' कॉर्डिनेशन की हुई पहली बैठक पर हमला करते हुए कहा कि 'इंडिया' गठबंधन की मीटिंग हिन्दुओं को तबाह बर्बाद और एक तरह से मिटा देने की मीटिंग है। उन्होंने कहा कि ये तो तमिलनाडु के मंत्री ने कह ही दिया कि इंडिया गठबंधन हिंदुओं को तबाह करने वाला गठबंधन है। तमिलनाडु के मंत्री ने अपने बयान से यह बात जाहिर कर ही दी है। इस बात पर 10 दिन हो गए राहुल गांधी का मुंह तक नहीं खुला है, ना ही किसी इंडिया गठबंधन के नेताओं का। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को अपने धर्म के लिए खुद ही खड़ा होना होगा।

गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर बोला हमला
वही, गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जबरदस्त हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के अंदर राष्ट्रभक्ति होता तो शायद कोई व्यक्ति देश के बाहर जाकर देश को गाली नहीं देता। ये उनकी नियति बन चुकी है, मोदी जी को गाली देते-देते देश को गाली देना शुरू कर दिए है, यही उनका फितरत है। सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि हम कितने सालों से सुनते आ रहे कि नीतीश प्रधानमंत्री मटेरियल है, लेकिन वह ऐसे मेटेरियल हैं, जो अपने राज्य में भी अपने बलबूते पर सरकार नहीं बना पाए, इतना अच्छा मेटीरियल है।

'लपक कर नरेंद्र मोदी से मिलने गए नीतीश'
जी-20 की मीटिंग में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की मुलाकात पर गिरिराज ने कहा कि खुद लपक कर सीएम नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने गए और पीएम भी मिल लिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static