Cyclone Montha का असर: बिहार में मौसम ने ली करवट, अगले तीन दिन होगी भारी बारिश
Wednesday, Oct 29, 2025-08:08 AM (IST)
Today Weather Report: बिहार में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ (Cyclone Montha) अब राज्य के करीब पहुंच गया है, जिससे आज का मौसम पूरी तरह बदल गया है। मंगलवार शाम से ही कई जिलों में बारिश की शुरुआत हो चुकी है। Today Weather Report के अनुसार, आज से अगले तीन दिनों तक बिहार के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
आज कैसा रहेगा मौसम (Today Weather Report)
आज बारिश होगी — मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। वहीं, कई इलाकों में आसमान में घने बादल छाए रहेंगे और मध्यम से तेज गति की हवा चलने की संभावना है।
Today’s Weather:
- अधिकतम तापमान: 30°C से 32°C
- न्यूनतम तापमान: 20°C से 22°C
- हवा की गति: 30–40 किमी प्रति घंटा
- अगले 3 दिनों में तापमान में 2–3°C की गिरावट संभव
30 और 31 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी (Tomorrow Weather Forecast)
मौसम कल (Tomorrow Weather Report) के अनुसार, 30 और 31 अक्टूबर को बिहार के उत्तरी और पूर्वी जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी है।
- 30 अक्टूबर: पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल और गोपालगंज में तेज बारिश के आसार।
- 31 अक्टूबर: मधुबनी, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और मधेपुरा में अति भारी बारिश की संभावना है।
Cyclone Montha का रास्ता और रफ्तार
बंगाल की खाड़ी में बना यह Cyclone Montha अब एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, आज रात यह आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट से टकरा सकता है। उस समय इसकी गति 90–110 किमी प्रति घंटा तक रहने का अनुमान है। तट से टकराने के बाद यह तूफान छत्तीसगढ़ और ओडिशा होते हुए झारखंड और बिहार की ओर बढ़ेगा, जिससे राज्य के कई हिस्सों में भारी Rain Today देखने को मिलेगी।
राजधानी पटना और आसपास का मौसम
राजधानी पटना में भी सुबह से बादल छाए रहेंगे और शाम तक बारिश होने की संभावना है। वज्रपात और तेज हवाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

