पटना HC का निर्देश- बिहार की अदालतों में 08 जुलाई तक वर्चुअल कोर्ट के जरिए होगी सुनवाई

6/20/2020 11:43:10 AM

पटनाः पटना उच्च न्यायालय ने बिहार की सभी अदालतों में वर्चुअल कोर्ट के जरिए मुकदमों की सुनवाई की व्यवस्था 08 जुलाई तक जारी रखने का निर्देश दिया है। राज्य में कोरोना संक्रमण के लगातार हो रहे प्रसार को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने ये फैसला लिया है।

मुख्य न्यायाधीश संजय करोल की अध्यक्षता में तीन न्यायाधीशों की पूर्ण पीठ ने शुक्रवार को कोरोना महामारी में अदालतों के कामकाज के सिलसिले में दायर याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान उच्च न्यायालय समेत बिहार की सभी निचली अदालतों में वर्चुअल कोर्ट के जरिए मुकदमों की सुनवाई की व्यवस्था 08 जुलाई तक जारी रखने का निर्देश दिया गया।

एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि इससे पहले हुई सुनवाई में वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से मुकदमों की सुनवाई 18 जून 2020 तक जारी रखने का निर्देश दिया गया था। वहीं अब इसे बढ़ाकर 08 जुलाई 2020 तक कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static