किडनी कांड की जांंच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बनाई नई टीम, रिपोर्ट आने के बाद होगी आरोपियों पर कार्रवाई

Tuesday, Sep 13, 2022-12:12 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के किडनी कांड मामले में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। इसलिए अब स्वास्थ्य विभाग ने नई टीम गठित की है और वह रिपोर्ट आने पर जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई करेगी।

PunjabKesari

दरअसल, मुजफ्फरपुर सकरा थाना क्षेत्र में बीते दिनों यूट्रस का इलाज कराने गई, एक महिला की किडनी निकाले जाने के मामले में पुलिस जांच के बाद अब तक स्वास्थ्य विभाग की टीम खाली हाथ है। अब इसको लेकर महिला चिकित्सक एक सर्जन के साथ चिकित्सक पदाधिकारी ने नए सिरे से जांच करवाए जाने के लिए टीम बनाई है। जोकि जल्द ही रिपोर्ट देगी और इसके बाद मामले में आरोपियों पर कार्रवाई करेगा।

वहीं सीएस ड़ाॅ उमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि इस मामले में प्रशासन हरकत में आ गया और टीम बेहद गंभीर हो गई है। इस मामले को लेकर यह निर्देश दिए गए है कि मरीज को प्रॉपर डायलिसिस कराया जाए और उसकी देखभाल की जाए। साथ ही उन्होंने बताया कि हम सब इस मामले में कार्रवाई करेंगे। पुलिस भी मामले की छानबीन कर रही है। साथ ही अब स्वास्थ्य विभाग की टीम भी कार्रवाई में जुट गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static