शिवहर में बेखौफ अपराधी, मॉर्निंग वॉक पर निकले मुखिया पति को गोलियों से भूना
Monday, Jun 27, 2022-04:38 PM (IST)

शिवहरः बिहार में शिवहर जिले के श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार की सुबह रोहुआ पंचायत की मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रोहुआ पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी के पति सुबोध राय सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। तभी बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गंभीर रूप से घायल सुबोध को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।