Green Banarasi Saree for Sawan:हरियाली तीज पर बनें रॉयल क्वीन, ये बनारसी डिज़ाइन्स हैं परफेक्ट चॉइस
Monday, Jul 14, 2025-10:07 AM (IST)

Green Banarasi Saree for Sawan: सावन का महीना पूरे बिहार में भक्ति और उत्सव के रंगों से सराबोर है। इस पावन महीने में महिलाएं व्रत रखती हैं, भगवान शिव की पूजा करती हैं और पारंपरिक परिधान में खुद को सजाती-संवारती हैं। खासकर हरियाली तीज और सावन सोमवार जैसे पर्व पर महिलाएं अपने लुक को खास और ट्रेंडी बनाना चाहती हैं।
Banarasi Saree - A Perfect Traditional Touch
बिहार में सावन के मौके पर हरे रंग की बनारसी साड़ी पहनना एक खास परंपरा बन चुकी है। यह न केवल धार्मिक महत्व रखती है बल्कि महिलाओं को एक रॉयल और एलीगेंट लुक भी देती है। जरी, रेशमी धागों और खूबसूरत मोटिफ्स से सजी ये साड़ियां हर महिला के श्रृंगार को पूर्ण बनाती हैं।
ग्रीन बनारसी साड़ी में दिखें सबसे खास
हरियाली तीज या सावन के पहले सोमवार को महिलाएं पारंपरिक गहनों और कांच की हरी चूड़ियों के साथ गहरे हरे रंग की बनारसी साड़ी पहनना पसंद करती हैं। इस ग्रीन साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर और बूटियों वाला डिजाइन आपके लुक को दे सकता है रॉयल टच। खासकर बिहार की नई नवेली दुल्हनें इस मौके को खास बनाने के लिए इस तरह की साड़ियों को चुन सकती हैं।
बनारसी साड़ी के साथ कंप्लीट करें सावन लुक
आप अपने सावन फेस्टिव लुक को पूरी तरह से निखारने के लिए गजरा, बड़ी बिंदी, झुमके और चूड़ियों के साथ इस पारंपरिक परिधान को कैरी कर सकती हैं। इस तरह का पहनावा बिहार में पारंपरिकता और आधुनिकता का खूबसूरत संगम बन जाता है।
टॉप 10 बनारसी साड़ी डिज़ाइन्स जो आप ट्राई कर सकती हैं