राज्यपाल आर्लेकर ने पटना में किया कन्या पूजन, कहा- बच्चियों को न केवल शिक्षा बल्कि शस्त्र विद्या का ज्ञान भी देना जरूरी

Friday, Oct 11, 2024-05:32 PM (IST)

पटना: शारदीय नवरात्र के नौवें दिन राजधानी पटना में सिद्धिदात्री की पूजा के साथ-साथ कई स्थानों पर भव्य कन्या पूजन अनुष्ठान का आयोजन किया गया। सेवा भारती द्वारा आयोजित एक प्रमुख कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और आचार्य सुदर्शन महाराज की उपस्थिति में सैकड़ों कन्याओं का पूजन और भव्य भंडारा आयोजित किया गया।

PunjabKesari

राज्यपाल आर्लेकर ने कन्याओं का किया पूजन  
राज्यपाल आर्लेकर ने कन्याओं का पूजन किया और कहा कि शक्ति की पूजा करना आज के समय में अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बच्चियों को न केवल शिक्षा बल्कि शस्त्र विद्या का ज्ञान भी दिया जाना चाहिए, जिससे वे आत्मनिर्भर और सुरक्षित बन सकें।

PunjabKesari

सैकड़ों की संख्या में कन्याओं को भोजन कराया गया
आचार्य सुदर्शन महाराज ने भी बच्चों की शिक्षा और संस्कारों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में कन्याओं को भोजन कराया गया और उनका विधिपूर्वक पूजन किया गया, जिससे पूरे कार्यक्रम में श्रद्धा और उत्साह का माहौल रहा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static