मंत्री इसराईल मंसूरी ने कहा- बिहार में सुखाड़ से प्रभावित किसानों को हरसंभव मदद देगी सरकार
Tuesday, Aug 23, 2022-12:59 PM (IST)

गयाः बिहार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराईल मंसूरी ने सोमवार को कहा कि राज्य में सुखाड़ से प्रभावित किसानों को सरकार हरसंभव मदद देगी।
मंत्री सह गया जिला के प्रभारी मंत्री मोहम्मद इसराईल मंसूरी ने सोमवार को यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सुखाड़ को लेकर हमारी सरकार गंभीर है। इसे लेकर स्वयं मुख्यमंत्री बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। गया जिले में भी सुखाड़ की स्थिति के बारे में जानकारी मिली है। सभी पहलुओं पर सर्वे करने के बाद सुखाड़ से प्रभावित किसानों को सरकार हरसंभव मदद करेगी।
प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला के सवाल पर इसराईल मंसूरी ने कहा कि देश-विदेश से आने वाले पिंडदानियों को सरकार हर संभव सुविधा मुहैया कराएगी। इसके लिए स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया जिला के देवघाट, विष्णुपद मंदिर, रबर डैम सहित अन्य कई स्थलों का निरीक्षण किया है। साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। प्रयास होगा कि गया जिला आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाए ताकि गया जिला से देश दुनिया में एक अच्छा संदेश जाए।