शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर नीतीश सरकार का मेगा इवेंट, गांधी मैदान में 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे CM

Friday, Oct 27, 2023-11:59 AM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): शिक्षक बहाली परिणाम को लेकर अभ्यर्थी सड़क पर भले ही प्रदर्शन कर रहे हो। इस प्रदर्शन के बीच बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए नीतीश-तेजस्वी की सरकार मेगा इवेंट करवाने जा रही है। इसके लिए राजधानी पटना के गांधी मैदान समेत पूरे बिहार में समारोह का आयोजन किया जाएगा।

PunjabKesari

CM नीतीश समेत कई मंत्री होंगे शामिल
राजधानी पटना के गांधी मैदान में पटना वैशाली नालंदा एवं आसपास के जिलों के सफल अभ्यर्थी शामिल होंगे जबकि सुदूरवर्ती जिलों में प्रमंडल स्तर पर एवं जिला स्तर पर समारोह का आयोजन किया जाएगा। गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार समेत कई मंत्री शामिल होंगे। वहीं अन्य जिलों में आयोजित समारोह में वहां के प्रभारी मंत्री समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल होंगे।

PunjabKesari

बता दें कि सरकार शिक्षक भर्ती में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने को लेकर मेगा इवेंट पूरे राज्य में कर रही है और यह प्रचारित करने की कोशिश इस समारोह के माध्यम से करने जा रही है कि बिहार सरकार सरकारी नौकरी देने को लेकर गंभीर है और वह अपने वादे को पूरा कर रही है। गौरतलब हो कि 2 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में 3:00 बजे सीएम नीतीश कुमार 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। इसकी प्रक्रिया सरकार ने पूरी कर ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static