रामनाथ ठाकुर ने कहा- किसानों के आर्थिक विकास के प्रति कृत संकल्पित है मोदी सरकार

Thursday, Aug 22, 2024-11:09 AM (IST)

समस्तीपुर: केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा है कि केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के आर्थिक विकास और उन्नत किस्म की खेती को विकसित करने के प्रति कृतसंकल्पित है।

ठाकुर बुधवार को समस्तीपुर जिले के मोरदीवा मे मौसम यंत्र के उद्घाटन समारोह के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 78 वर्षों में नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री है जो स्वयं कृषि वैज्ञानिकों की टीम के साथ किसानों के खेत तक पहुंच रहे हैं और उनकी समस्याओं से अवगत हो रहे है। उन्होंने कहा कि देश में वैज्ञानिकों द्वारा नई-नई कृषि तकनीक विकसित किए जा रहे है ताकि किसान कम लागत मे मुनाफे की खेती कर सके।

ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस जैसी विपक्षी दल केवल चुनावी घोषणा पत्र में किसानों के विकास का झूठा दावा करते हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार किसानों के कल्याण की बात कर उन्हें विकास की मुख्य धारा में जोड़ने का काम कर रही है। इस मौके पर जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय एवं नगर अध्यक्ष शकुंतला वर्मा सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static