गोपालगंज: वाहन जांच के दौरान कंटेनर से 31 मवेशी बरामद, 5 पशु तस्कर गिरफ्तार

6/9/2024 11:34:56 AM

गोपालगंज: बिहार में गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार को 31 मवेशियों के साथ पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गोपालगंज के जादोपुर मोड़ के पास से तस्करों की गिरफ्तारी हुई है। सभी तस्कर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जादोपुर मोड़ के समीप पुलिस ने सूचना आधार पर वाहनों की जांच शुरू की। वाहन जांच के दौरान एक बड़े कंटेनर को रोककर जब उसकी तलाशी ली तब उसमें से तस्करी के लिए ले जा रहे 31 मवेशी बरामद किए गए। मौके से पुलिस ने पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही कंटेनर भी जब्त कर लिया गया है। 

उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं सभी तस्कर
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पशु तस्करो में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मुजेडा मीरपुर गांव निवासी मोहम्मद निसार, राशिद, जोली थाना क्षेत्र के भोया निवासी राशिद, तोसीब, चकफाजलपुर निवासी मोहम्मदद आसीम और मुरादाबाद जिले के जटली बादीपुर कुनारकी निवासी बाजिद शामिल है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static