सारण में हथियार तस्करी का भंडाफोड़, 2 देशी पिस्तौल व कारतूस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Wednesday, Jun 19, 2024-05:29 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के दिघवारा थाना की पुलिस ने तीन हथियार तस्करों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बुधवार को बताया कि सूचना मिली थी कि जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के बभनगांवा गांव निवासी आशिक कुमार अपने सहयोगियों के साथ दिघवारा थाना क्षेत्र में घूम रहा है। 

इसी सूचना के आधार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन करने के साथ ही थाना क्षेत्र में घूम रहे अपराधी आशिक कुमार, मोनू सिंह और रितेश सिंह को 02 देशी पिस्तौल, 05 कारतूस, 03 मैगजीन, 03 मोबाइल फोन और 02 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बतााया कि गिरफ्तार तस्करों के विरूद्ध भा.द.वि की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static