डिप्टी CM पर आरोप लगाकर बुरे फंसे गोपाल मंडल, BJP नेताओं ने की कार्रवाई की मांग
8/23/2021 5:51:56 PM

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर गंभीर आरोप लगाने के बाद जदयू विधायक गोपाल मंडल बुरी तरह से फंसते जा रहे हैं। भाजपा नेता लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि गोपाल मंडल पर कार्रवाई की जाए।
दरअसल, भाजपा नेता एवं वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा गोपाल मंडल मीडिया में बने रहने के लिए अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं। उनका मानसिक संतुलन खराब हो गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जदयू को तत्काल और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने गोपाल मंडल पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग एनडीए में आग लगाना चाहते हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
बता दें कि अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर बेहद गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि तारकिशोर प्रसाद भागलपुर बाजार में बैठकर माल यानि पैसे की वसूली कर रहे हैं। इसके साथ ही विधायक डिप्टी सीएम से इस्तीफे की मांग भी की थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Gupt Navratri 2022: इन मंत्रों का जप करने से मिलेगा मां से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि को पड़ रही है मासिक दुर्गाष्टमी, जानें क्या है इसका महत्व

Gupt Navratri 2022: इन उपायों से प्रसन्न हो मां गौरी करेंगी सुख-सुविधाओं में वृद्धि

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 1,19,457 हुई