खुशखबरी! बिहार सरकार ने OBC छात्र- छात्राओं को रहने और पढ़ने की सुविधा दी फ्री

3/11/2023 12:27:32 PM

पटना: बिहार के अन्य पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग समुदाय के छात्रों के लिए खुशखबरी है। इन समुदाय के छात्रों के लिए बिहार सरकार द्वारा संचालित छात्रावास में रहना, खाना, खेलना, पढ़ना समेत सारी सुविधाएं फ्री में मिलेगी।

ये भी पढ़ें- नौकरी के बदले जमीन ‘घोटाला': CBI ने तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए किया तलब

छात्रावास में हो रहा है निःशुल्क नामांकन 

बता दें कि पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा संचालित छात्रावास योजना के अंतर्गत बिहार के अलग-अलग जिलों में अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास और अत्यंत पिछड़ा वर्ग समुदाय के विद्यार्थियों के लिए 100 बेड वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में निःशुल्क नामांकन हो रहा है। जो भी इच्छुक छात्र हैं वे जिला के उप विकास आयुक्त, जिला पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु मामले की जांच करने गई विशेष दल ने CM को सौंपी रिपोर्ट, बिहारी मजदूरों को पीटने की खबर को बताया फेक

ये सुविधाएं मिलेगी

इन छात्रावास में नामांकित विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास अनुदान योजना के तहत हर महीने 1000 रुपए की आर्थिक सहायता तथा छात्रावास में खाद्यान्न योजनान्तर्गत 15 किग्रा अनाज मुफ्त मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा छात्रावासों में मेस, ऑनलाइन स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, कम्यूटर सुविधा और खेल- कूद सामग्रियों की सुविधा उपलब्ध है। वहीं, पटना, शेखपुरा, मधुबनी, पूर्णिया, बेगूसराय, नालंदा, मुंगेर, नवादा, औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर, सारण, रोहतास, कैमूर, वैशाली, पश्चिमी चंपारण, सहरसा, समस्तीपुर, भागलपुर पूर्वी चंपारण, सीतामढी, गया, जहानाबाद, जमुई, सुपौल, मधेपुरा, बांका, कटिहार, किशनगंज, अररिया, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज एवं अरवल जिले में जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास संचालित है।

इन जिलों में है अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास 
वैशाली, खगड़िया, भागलपुर (महिला), भागलपुर (टी.एन.बी), शेखपुरा, कैमूर, पटना, रोहतास, जहानाबाद, दरभंगा (बी.एम. सी.), दरभंगा (हाई स्कूल), जमुई, मधेपुरा, सुपौल, बांका, कटिहार (डी. एस. कॉलेज), कटिहार (के.बी.), किशनगंज, पूर्वी चपारण, भोजपुर, बेगूसराय, मुंगेर एवं समस्तीपुर में पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास मौजूद है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static