बिहार के इंजीनियरिंग छात्रों को अब मिलेगी ग्लोबल लेवल की स्किल्स की ट्रेनिंग – वो भी बिल्कुल मुफ्त!

Thursday, Jun 19, 2025-05:29 PM (IST)

पटना: बिहार में तकनीकी शिक्षा को नवाचार और गुणवत्ता से जोड़ते हुए बिहार राज्य तकनीकी शिक्षा पर्षद (SBTE) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मुंबई के प्रतिष्ठित स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट के बीच आज एक ऐतिहासिक सहमति पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता SBTE के सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ और इसका उद्देश्य बिहार के पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों में अध्ययनरत लाखों विद्यार्थियों को तकनीकी कौशल प्रशिक्षण (Upskilling) प्रदान करना है।

यह एमओयू IIT मुंबई के राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित Spoken Tutorial Initiative के अंतर्गत किया गया है, जो भारत सरकार के राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) और स्किल इंडिया मिशन के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को विभिन्न आधुनिक सॉफ्टवेयर टूल्स जैसे Python, Java, C++, LinuX, LaTeX, LibreOffice, MySQL, PHP, Blender,GIMP आदि में ऑनलाइन वीडियो आधारित मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जो मल्टीलिंगुअल (हिंदी, अंग्रेजी सहित अन्य भारतीय भाषाओं) में उपलब्ध होगा।

इस समझौते के माध्यम से  SBTE से संबद्ध सभी संस्थानों में छात्र स्वप्रेरित डिजिटल लर्निंगए ऑनलाइन टेस्टिंग, और राष्ट्रीय स्तर का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनकी रोजगार योग्य स्किल्स में अभूतपूर्व वृद्धि होगी।

डॉ. चंद्रशेखर सिंह, सचिव, SBTE बिहार ने इस अवसर पर कहा- यह समझौता तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बिहार के लिए एक परिवर्तनकारी पहल है। हमारा उद्देश्य केवल डिग्री तक सीमित नहीं, बल्कि छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान एवं आधुनिक तकनीकी दक्षताओं से युक्त बनाना है, जिससे वे राष्ट्रीय व वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें। Spoken Tutorial की सहायता से छात्र कम लागत में उच्च स्तरीय कंटेंट तक पहुंच बना सकेंगे, जिससे अभ्यास आधारित सीखना सुलभ होगा।

यह समझौता न केवल छात्रों को लाभान्वित करेगा, बल्कि संकाय सदस्यों और तकनीकी संस्थानों के लिए भी एक मूल्यवर्धन कार्यक्रम के रूप में कार्य करेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थानों में लोकल कोऑर्डिनेटर्स नियुक्त किए जाएंगे जो छात्रों को पंजीकरण, प्रशिक्षण और मूल्यांकन प्रक्रिया में सहायता करेंगे।

SBTE ने यह सुनिश्चित किया है कि अगले छह महीनों में राज्य के सभी सरकारी पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग संस्थानों में Spoken Tutorial की पहुंच और क्रियान्वयन को अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा।

 मुख्य लाभ

  • फ्री वीडियो बेस्ड सर्टिफाइड प्रशिक्षण
  • ऑनलाइन मूल्यांकन और प्रमाणपत्र IIT मुंबई द्वारा
  • ऑफलाइन और ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए सुलभ लर्निंग
  • रोजगारोन्मुख कोर्स सामग्री और अभ्यास आधारित शिक्षण

यह MoU बिहार के तकनीकी शिक्षा परिदृश्य को सशक्त बनाते हुए एछात्रों को चैथी औद्योगिक क्रांति के लिए तैयार करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static