मुजफ्फरपुरः राजधानी एक्सप्रेस के कोच से 50 लाख रुपए का सोना बरामद, सीट के नीचे छुपाकर रखे थे 6 बिस्किट
10/15/2022 11:42:01 AM

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में डीआरआई और आरपीएफ टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। डीआरआई और आरपीएफ टीम ने मिलकर डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में 900 ग्राम सोने के 6 बिस्किट बरामद किए है। इन बिस्किट की लगभग कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी
सूत्रों के अनुसार, डीआरआई को गुप्त सूचना मिली थी कि 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से सोने की तस्करी की जा रही है। इस सोने को दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में बेचा जाना था। इसके बाद डीआरआई और आरपीएफ ने मिलकर टीम गठित की और स्टेशन पर पहुंच गए। राजधानी एक्सप्रेस के आने के बाद छानबीन की गई। इसी बीच आरपीएफ टीम ने कोच को खंगाला। कोच को खंगालने के बाद सीट के नीचे टेप से लिपटे हुए सोने के 6 बिस्किट बरामद हुए, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है।
सोने का बिस्किट कार्यालय भेजा गया
वहीं जब्त सोने का बिस्किट म्यांमार का बताया जा रहा है। इस सानो को आगे की कार्रवाई के लिए डीआरआई की टीम माड़ीपुर स्थित कार्यालय में ले गई है। छापेमारी टीम में डीआरआई के साथ आरपीएफ के निरीक्षक पीएस दुबे, सब इंस्पेक्टर गोकुलेश पाठक, हेड कांस्टेबल सुभाष पांडेय और कांस्टेबल एलबी खान शामिल थे। इस सोने के संबंध में ट्रेन में यात्रियों से पूछताछ की गई, परंतु किसी ने इसकी जानकारी नहीं दी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

तकनीकी खराबी आने के बाद Air India की फ्लाइट को रूस में उतारा: अमेरिका रख रहा करीबी नजर

Krishnapingala Sankashti Chaturthi: धन और समृद्धि में वृद्धि के लिए आज इस तरह करें बप्पा की पूजा

Budhwar Ke Upay: जीवन की सभी समस्याओं से मिलेगा छुटकारा, बुधवार के दिन करें ये 8 आसान उपाय

US सांसद ड्रियू ने कहा- मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति से चल रहे भारत-अमेरिका संबंध