पटना में गोल्ड लोन घोटाला! बैंक में नकली सोना गिरवी रखकर 23 लोगों ने लिया स्वर्ण ऋण

Monday, Feb 24, 2025-01:54 PM (IST)

GOLD LOAN FRAUD IN PATNA: राजधानी पटना में बैंक के साथ हुए गोल्ड लोन को लेकर बड़े घोटाले का मामला सामने आया है। दरअसल, कुछ लोगों ने नकली सोना जमा कर करीब 97 लाख रुपए का गोल्ड लोन लिया है। वहीं जब इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ तो बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया।

23 लोगों ने लिया 97 लाख का गोल्ड लोन

मिली जानकारी के अनुसार, मामला पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया की है। घटना के संबंध में बैंक अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2021 और 2022 के दौरान 23 लोगों ने बैंक में गोल्ड लोन के लिए आवेदन किया था। वहीं बैंक ने लोन को मंजूरी देने से पहले सोने की शुद्धता की जांच के लिए सुनार सुमित कुमार को बुलाया था। सुनार ने सोने की जांच की और इसे सही बताया। इसके बाद बैंक ने जरूरी कागजात और बैंकिंग नियम पूरे करने के बाद सभी 23 खाताधारकों को लोन जारी कर दिया। लेकिन जब इन लोगों द्वारा ऋण का भुगतान नहीं किया गया तो बैंक ने इन सभी खातों को ब्लैक लिस्ट कर एनपीए घोषित कर दिया। इसके बाद बैंक ने इनके द्वारा गिरवी रखे गए आभूषणों की जांच करवाई तो पता चला कि सोना नकली है। 

इस जालसाजी का खुलासा होने के बाद बैंक के मेैनेजर राहुल कुमार के बयान पर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वहीं सुनार और 23 लोन धारकों को आरोपी बता कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। वहीं पुलिस ने इस बड़े घोटाले पर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static