नालंदा में लूट के बाद स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, ग्राहक बनकर दुकान में घुसे थे बदमाश

Friday, Jan 14, 2022-12:31 PM (IST)

नालंदाः बिहार मेें अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि आए दिन बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला नालंदा जिले का है, जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट के दौरान एक ज्वेलर की गोली मारकर हत्या कर दी है। वहीं इस घटना से गुस्साए लोगों ने शव को सुभाष पार्क के पास रखकर जमकर प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के मगध कॉलोनी की है। बताया जा रहा है कि पांच बदमाश ग्राहक बनकर दुकान के अंदर घुसे। इसके बाद दुकानदार और बदमाशों में झड़प हो गई। इसी बीच बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दुकान मालिक पर लगातार कई फायर किए। गंभीर रूप से घायल ज्वेलर को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई है।

उधर, इस घटना के आक्रोशित लोगों ने शव को सुभाष पार्क के पास सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया। लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग की। इस घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी व बीडीओ मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static