"भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में मांगेंगे हिंदू राष्ट्र", धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करने वालों को गिरिराज सिंह का जवाब
Saturday, May 13, 2023-02:48 PM (IST)

पटनाः बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पटना पहुंच चुके हैं। भाजपा के 2 सांसद मनोज तिवारी और रामकृपाल यादव धीरेन्द्र शास्त्री को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे थे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में हिंदू राष्ट्र की मांग करेंगे।
"भारत में ही तो सनातन धर्म का प्रचार कर रहे"
गिरिराज सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री को मिलने वाली धमकी और उनके विरोध करने वालों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भारत में ही तो सनातन धर्म का प्रचार कर रहे हैं, उन्हें इसके लिए क्यों अनुमति लेने की जरूरत है वे पाकिस्तान जाकर थोड़ी प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पटना के गांधी मैदान को बिहार सरकार ने बागेश्वर धाम को कार्यक्रम के लिए नहीं दिया, इससे उनकी मानसिकता उजागर हुई है। गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि बागेश्वर शास्त्री को गांधी मैदान में कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई ताकि उनका जो मुहिम है सनातन को जगाने का, वह मुहिम फेल कर जाए लेकिन गांव की कहावत है कि कसाई के श्राप से गाय नहीं मरती।
बाबा के आगमन को लेकर समर्थकों में काफी उत्साह
बता दें कि बाबा के आगमन को लेकर समर्थकों में काफी उत्साह दिखा। धीरेंद्र शास्त्री दोपहर 3:00 बजे नौबतपुर के लिए निकलेंगे। वहीं नौबतपुर के तरेत पाली में मंच बन कर तैयार हो गया और भारी संख्या में श्रद्धालु जुटने लगे हैं। गौरतलब हो कि 13 मई से 17 मई तक प्रत्येक दिन शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक बाबा का दिव्य दरबार लगेगा। इस दौरान बाबा लोगों के बीच अपना प्रवचन देंगे, कथा सुनाएंगे और लोगों से उनकी इच्छाओं को जानेंगे। 15 मई को दिव्य दरबार का आयोजन होगा, जिसमें बाबा लोगों के नाम की पर्ची निकालेंगे।