गिरिराज सिंह ने अपनी यात्रा को बताया गैर राजनीतिक, कहा- "हिंदू स्वाभिमान यात्रा" से किसी दल का कोई सरोकार नहीं

Thursday, Oct 17, 2024-02:44 PM (IST)

पटना: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह बुधवार देर शाम पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि उनकी हिंदू स्वाभिमान यात्रा से किसी दल का कोई सरोकार नहीं है, यहां तक की भारतीय जनता पार्टी का भी नहीं। उन्होंने कहा कि मेरी यात्रा धर्म, धन और धरती बचाने के लिए निकाल रही है।

भाजपा और जदयू द्वारा हिंदू स्वाभिमान यात्रा से किनारा किए जाने के सवाल को गिरिराज सिंह टाल गए और उन्होंने इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला।उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी तो माय समीकरण पर आधारित है, जब वह यात्रा निकाल रहे हैं तो माहौल नहीं बिगाड़ रहा है पर मैं तो हिंदू स्वाभिमान यात्रा के तहत हिंदू समाज से आने वाले यादव समुदाय को भी लेकर चल रहा हूं तो मुझ पर हिंसा करने का आरोप क्यों लगाया जा रहा है।

इतना ही नहीं, गिरिराज सिंह ने कहा कि इसराइल और फिलिस्तीन की लड़ाई हो रही थी तो कौन लोग जुलूस निकाले? जब नसरुल्लाह का लेबनान हो रहा था तब कौन लोग जुलूस निकल रहे थे? उन्होंने कहा कि यह बड़ा सवाल है, लेकिन इस पर सभी चुप है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन इलाकों का चयन कर वह ( तेजस्वी यादव) अपना हिंदू मुसलमान यात्रा निकाल रहे हैं, उनको उसका पता लगाना चाहिए कि आखिर वहां की हिंदू आबादी पहले से क्यों कम हुई है?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static