जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमलों को लेकर गिरिराज सिंह का विपक्ष पर हमला, कहा- बोया पेड़ बबूल का, आम कहां से होय

Tuesday, Oct 29, 2024-04:34 PM (IST)

पटनाः जम्मू-कश्मीर में हुए हालिया हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, "मैंने शुरू से कहा है, जब रोपे पेड़ बबूल का तो आम कहां से आए। जो लोग राहुल गांधी के साथ खड़े हुए, फारूक अब्दुल्ला के साथ खड़े हुए, और पाकिस्तान की बात करते हैं, उनके साथ खड़ा रहेंगे तो इसका परिणाम भी वही होगा।" उन्होंने राहुल गांधी से इस स्थिति का जवाब देने की मांग की।

वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में हिना शहाब के शामिल होने पर गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार की जनता को अच्छा संदेश दिया है लालू जी ने कि मैं सारे 2006 के पहले का सारा चीज व्यवस्थित कर रहा हूं। दीपावली और छठ जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों पर शिक्षकों की छुट्टियों में कटौती को लेकर गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि दीपावली और छठ हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है, और सरकार को इसका ख्याल रखना चाहिए।

गिरिराज सिंह ने अपनी स्वाभिमान यात्रा पर भी सफाई देते हुए कहा कि उनकी नियत साफ थी। उन्होंने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया कि दंगे का माहौल बनाने का काम उन्होंने किया। गिरिराज सिंह के अनुसार, "तेजस्वी यादव ने उस दिन ईट से ईट बजाने की बात कही थी और उसी दिन अररिया में हुरदंग मचा। यह बता रहा है कि तेजस्वी जी क्या चाहते थे।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static