बिहार की बहू बनी जर्मन गर्ल... सात समंदर पार आकर नवादा के युवक से रचाई शादी, 3 साल में परवान चढ़ा प्यार
3/7/2022 4:25:34 PM

नवादाः बिहार के नवादा जिले से एक बार फिर अनोखी शादी का मामला सामने आया है, जहां पर प्यार एक लड़की को सात समंदर पार खींच लाया। जर्मन की लड़की ने बिहार आकर नवादा के युवक से शादी रचा ली। इस दौरान उसने कहा कि भाषा और कल्चर में अंतर पर प्यार बड़ा है। वहीं शादी में शरीक हुए लोगों ने कहा कि आज दुनिया बदल रही है। ऐसे में हम सब को बदलना होगा।
जानकारी के अनुसार, मामला नवादा जिले के नरहट प्रखंड का है, जहां पर बेरोटा के सत्येंद्र कुमार और जर्मनी की लारिसा बैल्ज के बीच पिछले 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लारिसा अपनी शादी के लिए स्पेशल वीजा लेकर भारत आई। उनके माता-पिता को वीजा नहीं मिल पाया, जिस कारण वह शादी में शामिल नहीं हो पाए। सत्येंद्र का पूरा परिवार और गांव वाले इस शादी के गवाह बने।
वहीं राजगीर स्थित एक होटल में शादी की सारी रस्में की गई। लारिसा को न तो हिंदी आती है और ना ही वह विधि-विधान जानती हैं, लेकिन जब विवाह समारोह शुरू हुआ तो उसने वह सारी रस्में निभाई। बता दें कि सत्येंद्र कैंसर पर शोध करने के लिए स्वीडन गए थे। वे वहां स्किन कैंसर पर शोध कर रहे थे, जबकि लारिसा बेंज प्रोस्टेट कैंसर पर रिसर्च कर रही थी। इस दौरान 2019 में दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
‘रबर स्टाम्प राष्ट्रपति’ नहीं बनने और भारत के बहुलवादी चरित्र की रक्षा का संकल्प लें मुर्मू : सिन्हा

Recommended News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका को 246वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी

अमेरिका में मनाया जा रहा 246वां स्वतंत्रता दिवस, राष्ट्रपति बाइडन का राष्ट्र के नाम संदेश

जून में निर्यात 16.78 प्रतिशत बढ़कर 37.94 अरब डॉलर पर, व्यापार घाटा 25.63 अरब डॉलर हुआ

अमेरिका: पत्रकार पर गोली इजराइल की ओर से चलाए जाने की आशंका