VIDEO: अब बिहार में गंगाजल से होगी फसलों की सिंचाई, 528 करोड़ की योजना से गंगा का पानी लाया जा रहा कैमूर
Friday, Mar 07, 2025-03:12 PM (IST)
कैमूर: बीते 18 फरवरी को सीएम नीतीश कैमूर आए थे। उन्होंने कैमूर को लगभग 1500 करोड रुपए की योजनाओं की सौगात दी थी, जिसमें से 528 करोड रुपए के योजना से गंगा का पानी कैमूर लाने की बात कही थी। जमनिया-ककरैत गंगाजल योजना के अंतर्गत.. जमानिया से कैमूर में गंगा का पानी लाया जा रहा है। लगभग 11 किलोमीटर लंबी पाइप बिछेगी। जमानिया से कर्मनाशा पंप हाउस कंकरैट तक... कहीं ना कहीं इस योजना के पूरा हो जाने पर दुर्गावती, नुआंव और रामगढ़ ब्लॉक के किसानों को सीधा फायदा होगा, क्योंकि कर्मनाशा पंप हाउस कंकरैट में कर्मनाशा नदी से पानी लिफ्ट कर कर लाया जाता है, जो की एक बरसाती नदी है और गर्मी में पूरी तरीके से सूख जाती है जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है...