पटना में खतरे के निशान के पास पहुंची गंगा....बाढ़ का संकट, लोगों को सुरक्षित स्थान पर मवेशी रखने की दी गई सलाह

Thursday, Aug 10, 2023-02:29 PM (IST)

पटना: बिहार की राजधानी (Bihar Flood News) पटना में बीते पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण आसपास की नदियों का जलस्तर बढ़ रहा हैं। वहीं, इन नदियों के गंगा में मिलने से गंगा के जलस्तर में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। गांधी घाट पर गंगा अपने खतरे के निशान पर पहुंच चुकी है।

PunjabKesari

खतरे के निशान के पास पहुंची गंगा
केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को गांधी घाट पर गंगा का जलस्तर 48.33 मीटर रिकॉर्ड किया गया। गांधी घाट पर खतरे का निशान 48.60 मीटर निर्धारित है।गंगा खतरे के निशान से बस 27 सेंटीमीटर दूर है। वहीं, पटना के गंगा किनारे घूमने वाले ट्रैक पर भी अब गंगा नदी का पानी आ गया है, जिससे रोजाना घूमने वाले लोगों को दिक्कत हो रही हैं। गंगा के दियारा क्षेत्र में बसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर मवेशी रखने की सलाह दी गई है।

PunjabKesari

लोगों को परेशानियों का करना पड़ रहा सामना
गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से दियारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी बढ़ने के बाद परिवार और मवेशियों सहित लोग सड़कों के किनारे आकर रह रहे हैं। बता दें कि समस्तीपुर जिले के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी के जलस्तर में भी लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर गंगा नदी के जलस्तर में 30 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि की वजह से अधिकारी भी अब अलर्ट मोड में आ गए हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static