पुलिस की वर्दी पहनकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, होम गार्ड सहित 8 बदमाश गिरफ्तार
Thursday, Aug 01, 2024-06:05 PM (IST)
जमुई: बिहार की जमुई जिला पुलिस ने पुलिस की वर्दी पहनकर लूट और डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने आठ बदमाश को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बरहट थाना क्षेत्र इलाके से सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बुधवार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पुलिस की वर्दी में रौब दिखाकर लूट और डकैती की घटना को अंजाम देते थे। गिरफ्तार अपराधियों में नरेश कुमार साव, लखीसराय वहीं पवन कुमार मिश्रा, राकेश कुमार मिश्रा, अजय कुमार मिश्रा, रंजीत कुमार, धनंजय कुमार, नंद कुमार और उमेश कुमार सभी मुंगेर जिले के हैं। इनमें एक होमगार्ड का जवान है, जबकि एक अन्य होम गार्ड का रिटायर्ड जवान है।
पूछताछ में यह बात सामने आई है कि यह एक संगठित गिरोह है, जो भोले वाले लोगों को टावर लगाने, पैसा डबल करने, नकली सोना का सिक्का देने के बहाने बुलाते हैं और मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देते हैं।