RPF के हाथ लगी सफलता, रेलवे का सिग्नल तार चोरी करने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार

Monday, Nov 15, 2021-04:24 PM (IST)

बक्सरः बिहार में बक्सर स्टेशन के समीप से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेलवे के सिग्नल तार की चोरी करने वाले चार चोर को गिरफ्तार किया है।

आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि बक्सर स्टेशन के समीप ग्यारह नम्बर लख पर अज्ञात चोरों ने शनिवार की देर रात करीब 20 मीटर तार को काट दिया था। इसके बाद इसकी सूचना आरपीएफ को मिली। जांच में पाया गया कि चोरों ने तार काट लिया है जिसके चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करना शुरु की गई।

दीपक कुमार सिंह ने बताया कि मामले में चार लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद युवकों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। गिरफ्तार चोर की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो डेरा का रहने वाला सूरज कुमार, राजकुमार और अजीत राम के रूप में की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static