VIDEO: Purnia Police की बड़ी सफलता, Smack के साथ दो Smugglers गिरफ्तार

Saturday, Jan 24, 2026-03:32 PM (IST)

Purnia News: पुलिस को सूखे नशे ( Drug Smugglers ) के खिलाफ मुहिम में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बंगाल से मधेपुरा जा रहे 50 लाख मूल्य के रुपये से अधिक कीमत के स्मैक ( Smack ) की खेप को पुलिस ने बरामद किया है। जप्त स्मैक का वजन 1kg 900 ग्राम है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static