समस्तीपुर में दर्दनाक हादसाः तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

Saturday, Aug 13, 2022-01:10 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक ही परिवार के चार लोगों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जिले के बेलसंडी गांव निवासी चम्पा देवी का 10 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार शुक्रवार की देर शाम शौच करने गया था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह तालाब मे डूब गया। उसे डूबते देख बचाने गई मां चम्पा देवी, बहन आंचल कुमारी एवं काजल कुमारी भी तालाब के गहरे पानी मे डूब गई, जिसमें सभी की डूबकर मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शवों की बरामदगी के लिए खोजबीन शुरू की। गोताखोरों की मदद से आज चारों शवों को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static