दरभंगा के लोगों को बाढ़ से मिलेगी राहत, कमला व बागमती नदी के बीच बनेगा 4 किमी. लंबा तटबंध

9/2/2021 1:14:43 PM

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में लोगों को बाढ़ से राहत दिलाने के लिए कुशेश्वरस्थान के पास 4 किलोमीटर लंबा नया तटबंध बनाया जाएगा। इस तटबंध का निर्माण कमला और बागमती नदी के बीच होगा, जिससे लोगों को तीन नदियों के पानी से आने वाली बाढ़ से निजात मिलेगी।

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मधुबनी एवं दरभंगा जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद उन्होंने एनडीआरएफ की नाव से दरभंगा के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड स्थित ग्राम अदलपुर, सहोरवा सहित आस-पास के इलाकों का जायजा लिया। इस दौरान नीतीश कुमार ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्दश दिए।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि कुशेश्वरस्थान के पास 4 किलोमीटर लंबे नए तटबंध की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। यहां तटबंध बन जाने से तीन नदियों (कमला, बागमती, कोसी) के पानी से बचाव हो सकेगा, जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static