पूर्व सांसद अरुण कुमार ने PM मोदी को लिखा पत्र, चिराग की ''राजनीतिक हत्या'' रोकने की लगाई गुहार

Friday, Jun 18, 2021-03:16 PM (IST)

 

पटनाः लोजपा में जारी राजनीतिक घमासान के बीच पूर्व सांसद अरुण कुमार भी कूद पड़े हैं। उन्होंने इस घटनाक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। अरुण कुमार ने पीएम मोदी से चिराग पासवान की राजनीतिक हत्या रोकने की गुहार लगाई है।
PunjabKesari
पूर्व सांसद ने अपने पत्र में पीएम मोदी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वह व्यवहार दिलाने की कोशिश की है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी की उपस्थिति के कारण भाजपा नेताओं के लिए आोयजित भोज रद्द कर दिया था। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि नीतीश कुमार ने उन्हें राजनीतिक अछूत बनाते हुए उनके सामने से ही थाली खींची थी। वहीं अरुण कुमार ने पत्र में यह भी कहा कि चिराग पासवान ने बतौर पीएम उम्मीदवार उनका समर्थन किया था, इसलिए उनकी राजनीतिक हत्या को पीएम मोदी मूकदर्शक बनकर नहीं देखें।
PunjabKesari
बता दें कि चिराग पासवान ने गुट ने पशुपति पारस को लोजपा अध्यक्ष घोषित करना, पार्टी संविधान के हिसाब से गलत बताया है। इसी को लेकर शुक्रवार शाम 5 बजे चिराग गुट चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static