पूर्वी चंपारण में अपराधी बेखौफ, की पूर्व मुखिया के पुत्र की गोली मारकर हत्या

Wednesday, May 04, 2022-07:34 PM (IST)

मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों ने बुधवार को कोटवा पंचायत के एक पूर्व मुखिया के पुत्र कुणाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर के पास अपराधियों ने कोटवा पंचायत के पूर्व मुखिया नरेंद्र सिंह के बेटे कुणाल की हत्या कर दी है।

इस बीच मामले की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को गाड़ी में रखकर अस्पताल चौक को जाम कर दिया तथा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थिति को देखते हुए घटनास्थल पर कई थाना पुलिस पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर किसी तरह शांत कराया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि मामले में पुलिस टास्क फोर्स गठित कर दिया गया है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है। ग्रामीणों के अनुसार, पूर्व मुखिया नरेंद्र सिंह की हत्या 2005 में अपराधियों द्वारा कर दी गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

static