उपेंद्र कुशवाहा की मांग- एनडीए में जल्द हो Coordination Committee का गठन

Monday, Jun 20, 2022-02:33 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कोऑर्डिनेशन कमेटी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एनडीए में कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन जल्द होना चाहिए।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि किसी भी संगठन और गठबंधन में कोऑर्डिनेशन कमेटी रहती है, लेकिन जिस तरह की बयानबाजी हो रही है इसमें कोऑर्डिनेशन कमेटी के गठन होने की बातें सामने आती हैं। अग्निपथ को लेकर छात्र आंदोलन पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लगातार इसको लेकर मांग उठाई जा रही है। केंद्र की सरकार को इस योजना को वापस लेने की मांग जदयू ने की है।

आरसीपी सिंह के आवास को खाली करने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आरसीपी सिंह का बंगाला उनका नहीं था। इसलिए समय के अनुसार उनका बंगला खाली सरकार ने कराया है। इसका कोई अर्थ नहीं निकालना चाहिए। उपेंद्र कुशवाहा ने प्रशासन पर जदयू नेताओं द्वारा सवाल खड़े करने पर कहा कि कुशावहा प्रशासन को किसी से डिक्टेशन लेने की जरूरत नहीं है। शासन अपना काम करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static