खगड़िया से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

Saturday, Jan 30, 2021-05:58 PM (IST)

खगड़ियाः बिहार में खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार की सुबह मिनी ट्रक पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर चालक को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम एकनिया ढाला के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक मिनी ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान मिनी ट्रक से हरियाणा निर्मित 1690 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद शराब भागलपुर के नवगछिया ले जाई जा रही थी।

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र निवासी शिव कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static