तलाशी के दौरान वाहन पर लदी विदेशी शराब बरामद, 2 लोग गिरफ्तार

Sunday, Mar 14, 2021-03:01 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को वाहन पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

उत्पाद विभाग के सूत्रों ने बताया कि बंसोई गांव के समीप वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक टाटा सफारी गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त वाहन में बने विशेष प्रकार के तहखाने से 432 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। वाहन पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में से एक व्यक्ति हरियाणा तथा दूसरा व्यक्ति उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ का निवासी है। उत्पाद विभाग की टीम ने दोनों व्यक्तियों को मशरक थाना पुलिस को सौंपने के साथ ही उनके विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static