समस्तीपुर के स्कूल में दो गुटों के बीच हुई झड़प, फायरिंग के दौरान शिक्षक को लगी गोली
5/12/2022 4:55:14 PM

समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धर्मपुर स्थित हाई स्कूल परिसर में गुरूवार को दिन-दहाड़े असमाजिक तत्वों द्वारा गोली चलाई गई। गोलीबारी की घटना में शिक्षक बिरजू राम गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर स्कूल परिसर में दो गुटों ने एक दूसरे पर गोलीबारी की। इस दौरान मौके पर मौजूद शिक्षक बिरजू राम को गोली लग गई, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए। घायल शिक्षक को समस्तीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
इधर, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ मूल्यांकन परिषद के प्रदेशध्यक्ष शाहजफर इमाम ने इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
युवाओं को सफेद गुलाब देंगे तेज प्रताप यादव:पटना में 28 जून को निकलेगा शांति मार्च, पढ़ें Top 10 News
