नवादा में JDU प्रत्याशी पर FIR दर्ज, चुनावी कार्यक्रम में अधिक भीड़ जुटाने का आरोप

10/15/2020 9:51:54 AM

नवादाः बिहार के नवादा (Nawada) जिले में गोविंदपुर की निवर्तमान विधायक (MLA) और जनता दल यूनाईटेड (JDU) प्रत्याशी पूर्णिमा यादव के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बुधवार को कौआकोल थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई गई है।

कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने यहां बताया कि प्रेक्षक के निर्देश के बाद अंचल अधिकारी अंजली कुमारी के द्वारा निवर्तमान विधायक एवं जदयू प्रत्याशी पूर्णिमा यादव के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में कौआकोल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

मनोज कुमार ने बताया कि विधायक पूर्णिमा यादव पर कौआकोल में एक चुनावी कार्यक्रम में निर्धारित सीमा से अधिक भीड़ जुटाने का आरोप है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static