लखीसराय में महिला नक्सली रानी देवी गिरफ्तार, भारी मात्रा में कारतूस एवं अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद

6/25/2024 5:13:48 PM

लखीसराय: बिहार में लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार की सुबह महिला नक्सली रानी देवी उर्फ रानी कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर गोबरदाहा कोड़ासी इलाके में छापेमारी की गई। इस दौरान मौके से महिला नक्सली रानी देवी उर्फ रानी कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया। रानी देवी जिले के चानन थाना क्षेत्र के गोबरदाहा गांव की रहने वाली है। रानी देवी का पति विशुनदेव कोड़ा भी नक्सली है, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। रानी कोड़ा, नक्सली अर्जुन कोड़ा और बालेश्वर कोड़ा की सहयोगी रही है। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रानी देवी के विरूद्ध कई उग्रवादी मामले दर्ज हैं। मौके से एसएलआर राइफल का 59 कारतूस, एके 47 राइफल का 99 कारतूस, एसएलआर राइफल का दो मैगजीन, एके 47 राइफल का चार मैगजीन, 12 बोर का 24 पीस कारतूस, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 10 पीस, एक वॉकी टॉकी, डायरी समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static