डबल मर्डर से दहला गोपालगंजः पड़ोसियों के साथ विवाद में पिता-पुत्र की चाकू मारकर हत्या

Thursday, Dec 31, 2020-04:28 PM (IST)

गोपालगंजः बिहार में गोपालगंज जिले से डबर मर्डर की घटना सामने आई है, जहां नशे में धुत पड़ोसी ने पिता-पुत्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र की है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान ने गुरुवार को बताया कि फुलवरिया गांव निवासी रामएकबाल तिवारी (62) और उसके पुत्र मुकेश तिवारी (35) की बुधवार की देर रात चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

हत्या का कारण पड़ोसियों के साथ विवाद बताया जा रहा है। पासवान ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static