VIDEO: भूमि अधिग्रहण को लेकर किसान और जिला प्रशासन आमने-सामने, 26 जनवरी को किसानों का ट्रैक्टर मार्च

Wednesday, Jan 25, 2023-04:59 PM (IST)

बक्सर: चौसा थर्मल पावर प्लांट निर्माण के दौरान भूमि अधिग्रहण को लेकर अब किसान और बक्सर जिला प्रशासन आमने-सामने है। इसके बीच मुआवजे और कानूनी दांवपेच का खेल अब इन दिनों जारी है। बक्सर जिला प्रशासन द्वारा लगातार किसानों को मुआवजा की राशि के लिए शिविर लगाकर नोटिस जारी कर आह्वान किया जा रहा है कि आप मुआवजे की राशि ले लें। वहीं किसान अपने जमीन के मुआवजे के भुगतान में बड़े पैमाने पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर बक्सर जिला प्रशासन किसानों के जमीन के मुआवजे में भारी आपत्ति दर्ज करा रहे हैं। वहीं इस मामले को लेकर बक्सर में किसानों का शिष्टमंडल ने प्रेस वार्ता कर कहा कि सरकार जिन नियमों का हवाला देकर किसानों को मुआवजा देने की बात कही जा रही है। उसमें बड़े पैमाने पर किसानों की हक मारी की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static