बिहार में कद्दू बना काल! चोरी के विरोध में किसान की चाकू से गोदकर हत्या, आंखें भी फोड़ी
Wednesday, Jul 31, 2024-01:25 PM (IST)
पटनाः बिहार में अपराधियों का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। बेखौफ अपराधी छोटी-छोटी बातों को लेकर लोगों की जान ले रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला सीतामढ़ी से सामने आया है, जहां पर कद्दू चुराने के विरोध पर एक किसा की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
कद्दू बना हत्या की वजह
जानकारी के मुताबिक, घटना डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा पेट्रोल पंप के पास की है। मृतक की पहचान सुरेंद्र साह लगमा गांव निवासी मौजे साह का पुत्र के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि दो दिन से किसान सुरेंद्र साह के खेत से कद्दू की चोरी हो रही थी। ऐसे में चोरों को पकड़ने के मकसद से किसान सुरेंद्र साह खेत में छुपा हुआ था। आधी रात में जब खेत से कद्दू चुराने आए तो खेत मालिक ने इसका विरोध किया। इसी दौरान सुरेंद्र साह तथा चोरों के बीच हाथापाई हो गई। चोरों ने किसान की ईंटों और चाकू से वार कर आंखें फोड़ जान ले ली, जिससे घटनास्थल पर ही किसान ने दम तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देकर हत्यारे मौके से फरार हो गए। हत्या की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया।
वहीं घटना की सूचना पाकर डमरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के द्वारा घटना की जांच करने के लिए डॉग स्क्वॉयड एवं फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से खून से सनी ईंट, कटे हुआ कद्दू सहित कई सैंपल इकट्ठा किए। इसके अतिरिक्त पुलिस ने जल्द ही हत्यारों को पकड़ने का विश्वास दिलाया है।