भागलपुर में किसान की गोली मारकर हत्या, जमीन संबंधी विवाद की आशंका

Tuesday, Oct 06, 2020-04:09 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घोघा बाजार निवासी किसान शंभू यादव (55) सोमवार की रात को अपने खेत के बासा पर सोने के लिए गया था।

इस दौरान अपराधियों ने किसान को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना की जानाकरी के बाद परिजनों ने किसान को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि घटना का कारण जमीन संबंधी विवाद बताया जाता है। इस सिलसिले में पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static