BPSC 67th Result: बीपीएससी 67वीं फाइनल परीक्षा पास कर किसान का बेटा बना SDM, परिवार में खुशी का माहौल
Sunday, Oct 29, 2023-06:03 PM (IST)

कैमूर: बिहार में कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के कल्याणपुर गांव के रहने वाले रितेश कुमार यादव 67वीं BPSC ( बिहार लोक सेवा आयोग) क्वालीफाई कर एसडीएम बन गए हैं। वहीं, जब एसडीएम बनने की जानकारी रितेश कुमार यादव के माता पिता को मिली तो उनके खुशी से आंसू निकल पड़े।
रितेश कुमार यादव के पिता ने जानकारी देते बताया कि मैं एक किसान हूं और घर पर खेती बारी के साथ-साथ गाय भैंस का पालन करता हूं। इसी पैसे से अपने बच्चे को पढ़ाया लिखाया। आज मेरे बच्चा बिहार का एसडीएम पद पर चयन हुआ है, मुझे बहुत ही खुशी हैं।
बता दें कि रितेश कुमार यादव वर्तमान में महाराष्ट्र के ओकला में डिविजनल अकाउंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। नौकरी के दौरान ही रितेश कुमार यादव बीपीएससी की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मेरे पिताजी एक किसान है। कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता छोटा भाई व अपने दोस्तों को देता हूं। जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाया। आगे मेरा लक्ष्य है यूपीएससी क्वालीफाई करना हैं।